शिवा गिहार हत्याकांड में शेष आरोपी न्यायालय में तलब

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते वर्ष 2021 में शिवा गिहार के तहसील सदर के पास चिलसरा रोड पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की मां शारदा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें विवेचक ने विवेचना में कुछ लोगों के विरुद्ध न्ययालय में आरोप न्यायालय दाखिल नहीं किया था। जिस मामले में विशेष न्यायधीश एससी/एसटी महेन्द्र सिंह ने अजय, सुशील पुत्रगण सुरेश गिहार, सनी, प्रदीप पुत्रगण लालाराम, अनुज पुत्र अनिल, सोनू पुत्र रमेश, सुरेश गिहार उर्फ बच्चा गिहार पुत्र मक्का गिहार को धारा 302/34 के तहत तलब किया है। सुनवाई के लिए अगली तिथि 16 मार्च की नियत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *