विनोद कुमार शुक्ल बने प्रभारी वीआईपी सेल

एसपी ने 11निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किये तबादले
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 11 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिये है।
एसपी ने निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया है। इसके साथ ही विनोद कुमार शुक्ल को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी वीआईपी सेल बनाया है। निरीक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय को पुलिस लाइन से जनसूचना सेल/विशेष जांच प्रकोष्ठ, निरीक्षक सत्यप्रकाश को पुलिस लाइन से मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही निरीक्षक समरबहादुर यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल/आयोग सेल, निरीक्षक लक्ष्मीनारायन को प्रभारी ब्रांच के साथ-साथ वाचक-पु0अ0 के कार्यों का भी सम्पादन करेंगे। निरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी आईजीआरएस के साथ-साथ प्रभारी यूपी १२ के कार्यों का भी सम्पादन करेंगे। उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी प्रभारी मेला ढाईघाट से प्रभारी थाना एएचटीयू, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार को थाना एएचटीयू से फैजबाग चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक कल्लू सिंह को व0उ0नि0 थाना अमृतपुर से थाना अमृतपुर, उपनिरीक्षक रमाशंकर को थाना अमृतपुर से व0उ0नि0 थाना अमृतपुर बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *