*बैंक संबंधी कूटरचित प्रपत्र बरामद, भेजे गये जेल
*फर्जी प्रपत्रों को दाखिल कर बैंक से 15 लाख का लिया था लोन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी दस्तावेज तैयार कर सर्विस स्लिप पर बैंक से लोन लेने वाले अन्तराज्यीय बैंक फ्राड गिरोह के एक महिला सहित पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से कूटरचित आधार कार्ड व1 लाख 40 हजार की नगदी तथा अन्य प्रपत्र बरामद हुए। पुलिस द्वारा पकड़े गये जालसाजों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
कोतवाली फतेहगढ़ स्टेट बैंक की डिफेंस एरिया शाखा के प्रबंधक यश अनामी पुत्र दयाल प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया था कि 7 फरवरी को कैंट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में संदीप कुमार नामक व्यक्ति आया और बताया कि वह भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है और सर्विस लोन चाहिए। उसने बताया कि बहन की शादी के लिए पैसे की आवश्यकता है। बैंक द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने पर 15 लाख का लोन 7 फरवरी को स्वीकृत होने पर संदीप के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। फोन करने पर जब फोन नहीं उठाया तो यह महसूस हुआ कि शायद बहन की शादी में व्यस्त होगा। 23 फरवरी को उसका फोन बंद हो गया। संदेह होने पर रेलवे स्टेशन पर जब पूछताछ की तो पता लगा कि इस नाम का कोई व्यक्ति विभाग में कार्यरत नहीं है तो समझ में आया कि धोखाधड़ी की गई है और इस दौरान एटीएम के माध्यम से कई जनपदों में जाकर धनराशि निकाली गई। 30 हजार रुपये की धनराशि गीता देवी के खाते में ट्रांसफर की गई। संदीप कुमार, राज चौधरी, अमन पाल ने षड्यंत्र रच कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस घटना को अंजाम दिया है। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने संदीप कुमार, सुमित कुमार, सौरभ, अभिषेक सिंह, अविनाश कुमार, राज चौधरी, अगनपाल, राधा देवी सहित 9 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 120बी व 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गये आरोपियों में सुमित कुमार पुत्र वैद्यनाथ साहू हाल निवासी मालवी नगर दिल्ली, सौरव उर्फ शुभम पुत्र त्रिवेणी सिंह निवासी भटपुरी बनारस हाल निवासी कानपुर, अभिषेक सिंह पुत्र मिथलेश कुमार निवासी शुक्लागंज उन्नाव, बंटी उर्फ अवनीश पुत्र धनश्याम प्रसाद निवासी ग्राम बहादुरपुर हरियाणा, हाल निवासी रोहिणी दिल्ली, राधा देवी पत्नी स्व0 संतोष कुमार निवासी आरके पुरम नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। बांकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम मेंं एसओजी प्रभारी अशोक कुमार व उनकी टीम, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी व उनकी टीम, कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार व उनकी टीम शामिल रही।