*बुडिय़ा पार्क क्षेत्र विकास मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रमुख जैन तीर्थ एवं महाभारत के इतिहास से जुड़ी नगरी कम्पिल सिवारा मार्ग की स्थिति जर्जर हो चुकी है। अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होने की खबर सुनी जाती है। सिवारा रोड एवं बुडिय़ा पार्क सिवारा क्षेत्र का पिछड़ेपन किसी से छिपा नहीं है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें बुडिय़ा पार्क क्षेत्र के ७५ गांवों में मूलभूत सुविधाएं न होने की बात कहीं गई। मांग पत्र में एक दर्जन मांगों को शामिल किया गया।
दिये गये पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि बुडिय़ा पार्क क्षेत्र गंगा तराई का बहुत बड़ा क्षेत्र है। सरकारें आती-जाती रही, लेकिन इस क्षेत्र की दयनीय दशा पर किसी का ध्यान नहीं गया। इस क्षेत्र की दशा को सुधारने के लिए पिछले दिनों धरना दिया गया था, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। इसलिए पुन: अवगत करा रहे है। बुडिय़ा पार्क विकास मंच में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये ज्ञापन में कम्पिल सिवारा मार्ग के चौड़ीकरण कराने, सिवारा को नगर पंचायत घोषित कराने, बुडिय़ा पार्क क्षेत्र को विकास खण्ड बनाये जाने और जिला मुख्यालय फतेहगढ़ तक बस सुविधा दी जाने, सिवारा में पुलिस थाने का निर्माण, बाढ़ से निपटने के लिए, पुलिया का निर्माण, बुंडीकदम नगला में गंगा घाट के पुल का निर्माण, क्षेत्र में इंटर व डिग्री कालेज खुलवाने, राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाने, पशु चिकित्सालय खुलवाने, पक्की हार्डबाजार खुलवाने और बुडिय़ा पार्क क्षेत्र को सभी ग्रामों तक पक्की सड़क तक जोड़े जाने की मांग की गई। संगठन के संयोजक बृजनन्दन शाक्य की अगुवाई में शिव कुमार गौतम, शहजादे, मुनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, सोमवीर, राजीव, विजय, सचिन, ब्रह्मानन्द, अरविन्द गंगवार, अभिषेक शर्मा, श्यामवीर शाक्य, रोहित, रामकिशोर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।