*बीडीओ ने खुले सोकपिट व नालियों पर ढक्कन डलवाने के दिये निर्देश
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड शमशाबाद की ग्राम पंचायत समैचीपुर चितार में प्रधान द्वारा बनवाये गये नाली व सोकपिट में पहले तो अमानक निर्माण कराया गया। उसके बाद भी विद्यालय के पास बने इस निर्माण को खुला छोड़ दिया गया। जिससे छोटे-छोटे बच्चों को खतरा बना हुआ है।
ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से यह सबकुछ हो रहा है। कई बार शिकायत किये जाने पर भी ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है। समृद्धि न्यूज टीम ने जाकर देखा तो सोकपिट खुला पड़ा था और प्राइमरी पाठशाला के नन्हे-नन्हे बच्चे उसमें ताकझांक कर रहे थे। जिस कारण किसी समय कोई अप्रिय घटना अंजाम में आ सकती है। प्रधान ताराबानों ने स्वयं सोकपिट व नाली का निर्माण कार्य कराया है। ग्रामीणों व बच्चों के आसपास मंडरा रहे खतरे की ओर लोग उंगली उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे है। जब इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी शमीम असरफ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। सोकपिट और नालियां किसी कीमत पर खुली नहीं रहनी चाहिए। वह कार्यवाही करेंगे और प्रधान को निर्देशित किया जायेगा कि नालियोंं व सोकपिट को तत्काल ढकवाये। आदेश का पालन न करने पर कार्यवाही की जायेगी।