Headlines

ट्रक की टक्कर से तीन कार सवारों की मौत, एक गंभीर

हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विवाह समारोह से वापस लौटते समय ट्रक की टक्कर से कार सवार चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबदस्त थी की घायल कार के भीतर ही फंस गये। जिसके बाद पुलिस ने कार को काटकर चारों को जनपद कन्नौज के छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। जिसमें चिकित्सक नें तीन को मृत घोषित कर दिया और एक घायल की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक कार सवार 25 वर्षीय खिलावन उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल निवासी कसावा छिबरामऊ, 28 वर्षीय रामजीत प्रजापति पुत्र तुलाराम निवासी बूचपुर तालग्राम कन्नौज, 28 वर्षीय अनमोल पुत्र महावीर निवासी मोकमपुर विशुनगढ़ कन्नौज, 24 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश निवासी बूचपुर तालग्राम एक बारात में शामिल होने गये थे। जहाँ से देर रात वह कार से वापस लौट हे थे। रात लगभग १ बजे काली नदी पुल के पास ओमनी कार को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना काली नदी पिकेट पर लगे पुलिस कर्मियों को दी गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भोलेन्द्र चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार सवार चारों उसके भीतर गंभीर हालत में फंसे थे। जिसके बाद पुलिस ने कार को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल भेजा। जहाँ शिवम की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि अन्य तीनों खिलावन, रामजीत, अनमोल को मृत घोषित कर दिया। सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार तडक़े हुई दुर्घटना में तीन कार सवारों की मौत हो गयी है, जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *