फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवती समेत दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गया। जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी उत्कर्ष (२५)पुत्र राजेश तथा अवनीश (२७) पूर्व सैनिक पुत्र सुरेश चौहान बाइक से बाजार करने आये थे। साथ में उनकी बहन भी थी। देर शाम सभी गांव जा रहे थे, तभी पूर्वी गौटिया के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी। जबकि उनकी बहन घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर पकड़ लिया। दूसरी घटना में कार सवार 25 वर्षीय खिलावन उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल निवासी कसावा छिबरामऊ, 28 वर्षीय रामजीत प्रजापति पुत्र तुलाराम निवासी बूचपुर तालग्राम कन्नौज, 28 वर्षीय अनमोल पुत्र महावीर निवासी मोकमपुर विशुनगढ़ कन्नौज, 24 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश निवासी बूचपुर तालग्राम एक बारात में शामिल होने गये थे। जहाँ से देर रात वह कार से वापस लौट हे थे। रात लगभग १ बजे काली नदी पुल के पास ओमनी कार को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भोलेन्द्र चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार सवार चारों उसके भीतर गंभीर हालत में फंसे थे। जिसके बाद पुलिस ने कार को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल भेजा। जहाँ शिवम की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि अन्य तीनों खिलावन, रामजीत, अनमोल को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।