सांईमीर कालेज ऑफ फार्मेसी की फ्रेसर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम.

*मेधावियों को किया गया सम्मानित, आदित्य गुप्ता मिस्टर व कनिका सिंह बनी मिस फे्रसर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
सांईमीर कालेज ऑफ फार्मेसी छिबरामऊ में आयोजित फे्रसर पार्टी में मेधावियों को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाने वाले आदित्य गुप्ता को मिस्टर एवं कनिका सिंह कुशवाहा को मिस फे्रसर चुना गया।

मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल अध्यक्ष कन्नौज उमर फारुख ने जीवन के मूल्यों का पालन करते हुए उन्हे अपनाने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि डा0 दिवाकर श्रीवास्तव ने कालेज के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र यादव व डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन का आभार जताते हुए कहा कि इतनी छोटी जगह पर फार्मेसी जैसी उच्च शिक्षा संस्थान को स्थापित करके बड़ा काम किया है। प्राचार्य डा0 अर्पित कटियार ने कहा कि विद्यालय बराबद प्रगति कर रहा है और काफी दूर-दूर से बच्चे यहां पर पढऩे आ रहे है। इस अवसर पर विगत सत्र 2021-22 में डी-फार्मा में प्रथम छात्र सुमैया नाज, द्वितीय अशुतोष चौहान व तीसरे नम्बर पर रहे अचल सिंह को धनराशि चेक व शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। डी-फार्मा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दीपांजलि द्विवेदी व द्वितीय कुनाल गुप्ता व तीसरे स्थान पर रहे अनुपम चतुर्वेदी को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने बी-फार्मा द्वितीय वर्ष में प्रथम आर्यन जिंदल, द्वितीय कन्हैया लाल व तृतीय पुष्पेन्द्र सिंह सोमवंशी व तृतीय वर्ष में प्रथम अलसिफा सिद्दीकी, द्वितीय सुजाता शाक्य व तृतीय दीपा को पुरुस्कृत किया। इसके साथ ही कालेज में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले नितिन शर्मा, प्रशांत गुप्ता, अमन सिंह को भी पुरुस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सोलोसिंगिंग में अमन पाल प्रथम, सुमन पाल द्वितीय व कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य में श्रेष्ठ प्रथम, सपना द्वितीय व प्रबल और अवनीश तीसरे स्थान पर रहे। युगल सिंगिंग में कार्तिक और ओसी ने बाजी मारी। बेस्ट डे्रस में विजय ने प्रथम, सपना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एंकरिंग में कुनाल एवं सुमैया प्रथम स्थान पर रहे। प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण सिंह, डिग्री कालेज के प्राचार्य मनोज दुबे, सुशील बघेल, पॉलीटेक्निक के प्राचार्य सुमित मिश्रा, प्रीती रस्तोगी, रश्मि सिंह, खुशबू वर्मा, नारायण अवस्थी, अरुण कुमार, रोली साहू, काजल त्रिपाठी, शालिनी प्रजापति, रेहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *