फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नायब तहसीलदार सृजन कुमार ने मदारपुर स्कूल का औचक निरीक्षण किया। बूथ पर बीएलओ का मोबाइल नंबर गलत अंकित मिलने पर फटकार लगायी और तत्काल उसे सही कराने के निर्देश दिए। बीएलओ समोद कुमार ने बताया कि भूलवश घर का मोबाइल नंबर अंकित हो गया है। ठीक १२ बजे बूथ संख्या 111 के साथ स्कूल में चल रही वार्षिक परीक्षा का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बच्चों को भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने सुसज्जित रसोईघर में पहुंचकर रसोईयों से एमडीएम की जानकारी की। भोजन में मीनू के अनुसार तहरी बनी थी। जिसमें चावल, आलू, मटर, टमाटर, फूलगोभी, गाजर, हरी मिर्च, हरा धनियां डाल कर स्वदिष्ट तहरी के साथ ही साथ सलाद में मूली, गाजर, चुकंदर बच्चों को परोसा जा रहा था। भोजन की गुणवत्ता और सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित बूथ देखकर नायब तहसीलदार ने प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल की प्रशंसा करते हुए बताया कि उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार ने मदारपुर स्कूल में स्थित बूथ को आदर्श बूथ की श्रेणी में रखा है। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला।