फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौन में सम्पन्न हुआ। भावी मतदाता के रूप में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ प्रतिभाग किया। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने अपनी टीम के सदस्यों वैभव सोमवंशी और भारती मिश्रा के साथ छात्र-छात्राओं को आगामी मतदान दिवस १३ मई के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों के अभिभावक और परिवार के अन्य सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें। इसकी जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी गई। अपने ग्राम सभा के अंदर छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरूकता टोली बनाकर मतदान दिवस वाले दिन सभी मतदाताओं से वोट डलवाने हेतु सहयोग करेंगे। ग्राम सभा का मतदान सर्वाधिक हो सके। इसके लिए निर्वाचन द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया। जिसे भरवाकर मतदान के लिए लाया जायेगा। सभी बच्चे अपने अभिभावकों को प्रेरित करेंगे और वोट करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। जो लोग फार्म छह भर लेंगे वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लेंगे। जिससे वह वोट डाल सकेंगे। साथ ही मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर इरफाना नाजनीन, जदुवीर सिंह, संस्कृति दुबे, दिव्या दीक्षित, सपना यादव, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।