कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली परिसर कायमगंज में होली के पावन पर्व व रमजान को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने की। बैठक में नगर में व्याप्त विभिन्न विसंगतियों पर नगर के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा की गई।
इस मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष मनोज कौशल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित सेठ द्वारा श्याम गेट पर जो सबसे बड़ी होली रखी जाती है होलिका दहन पर बिजली के तारों को ऊंचा किया जाए। जिससे होलिका दहन पर तार क्षतिग्रस्त होने से बच सकें और विद्युत व्यवस्था बाधित न हो। तत्पश्चात उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के युवा जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम द्वारा नगर में बिजली विभाग द्वारा की जा रही बकाया बिजली बिल चेकिंग में कमर्शियल कनेक्शन में 5000 से ऊपरी बकाया व डोमेस्टिक कनेक्शन में 10000 से ऊपर बकाया वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार से सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम द्वारा अनुरोध किया गया त्योहार तक बिजली विभाग के कनेक्शन काटने कि कार्रवाई को रोका जाए। जिससे कि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और होली व रमजान के त्यौहार को प्रेम व सौहार्द के साथ मनाया जा सके। तत्पश्चात कोतवाली इंचार्ज रामावतार सिंह द्वारा होली के पावन पर पर डीजे को पूर्ण रूप से बंद रखने की हिदायत दी गई। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रामअवतार, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर, एसआई सुनील कुमार, सिटी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी, मंडी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार कश्यप, जिला अध्यक्ष मनोज कौशल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित सेठ, युवा जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, राजीव यादव, हिमांशु शर्मा, संजय शास्त्री, नरेश शर्मा, प्रिंस मिश्रा, प्रमोद शर्मा, मसूद खान, झगडू यादव समेत सभी वार्डो के सभासद, मस्जिदों के मौलाना, मंदिरों के पुजारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।