फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साध समाज चौकी में अखिल भारतीय साध समाज का भंडारा फागुन शुक्ल पक्ष तेजस को चौकी में शुरू हो गया। यह भंडारा 22 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। जिसमें दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान ,बीजापुर, बरेली, हरिद्वार से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग सम्मिलित हुए। चौकी में मुखिया एवं समाज के साध बंधुओं ने आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्य मुखिया मैरायत ने सतनाम अवगत ज्ञान ध्यान की चर्चा की। समाज में स्वच्छता सबका मालिक एक है उसका चिंतन मनन करने का आह्वान किया समाज एवं देश की रक्षा का संकल्प लिया गया। सतनाम अवगत ज्ञान ध्यान की चर्चा के साथ मानव की सेवा इंसानियत ही समाज का धर्म है। ज्ञान की चर्चा की। यह चर्चा पूर्णिमा तक चलेगी। इसके पश्चात महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। चौकी को सुंदर एलईडी लाइटों से सजाया गया। इस अवसर पर भंडारे में अध्यक्ष राकेश साध, चमकेश साध, राजमुकुट साध, रवि साध, आकाश साध, राहुल साध, दीपक साध, सुमित राज साध, संजीव साध, देवेश राय साध आदि समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।