नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में स्वच्छता अभियान की अलख जगाने हेतु विकास खंड अधिकारी ने संचारी रोगों के बारे में बैठक की। नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर आज विकास खंड अधिकारी डीपीओ सुनील श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान की अलख जगाने हेतु आला अधिकारियों के निर्देशन में संचारी रोगों के बारे में बैठक का आयोजन किया। बैठक में शिक्षा विभाग से आरपी, आंगनवाड़ी विभाग से सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह, कृषि विभाग से पंकज सिंह, स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे। वहीं नगर पंचायत कार्यालय पर से हितांशु गंगवार लिपिक ने भी बैठक में भाग लिया और विकासखंड अधिकारी ने संचारी रोगों के बारे में अह्म जानकारियां दीं। जिसमें बताया गया की 11 विभाग आते हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी के रूप में रहते हैं। जिसमें तीन-चार विभाग को छोडक़र कोई विभाग बैठक में सम्मिलित होने नहीं आया। जिसमें विकास खंड अधिकारी ने एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह को साफ-सफाई का जिम्मा दिया। एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह ने तत्काल प्रभाव से संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए क्षेत्र में साफ-सफाई करने की बात कही। एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह के सख्त रवैया से सफाई कर्मचारी लगातार गांव में सफाई कर रहे हैं और स्वच्छता अभियान की अलख जगा रहे है। इस मौके पर बैठक के दौरान विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, बीडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, शिक्षा विभाग से आरपी बृजेश, पुष्कर, बलवीर सिंह, कृषि विभाग से पंकज सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे। वहीं आंगनबाड़ी से सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे।