फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज़॥आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद बढ़ी ,, लगभग 150 मोटर से अधिक रही ,, 50 रुपए आज भी टूटे , आज 451 से 551 रुपए कुंतल में काली मिट्टी के आलू बिके ,, 561 से 621 में ज्यादातर रैक के लिए खरीद हुई है ,, आज रैक लग रही है । अब गेहूं की बुवाई अंतिम चरण में है ।