फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते माह भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा बांध बनवाये जाने व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया था। जो धरना लगभग दस दिन तक चला और आमरण अनशन में तब्दील हुआ। बाद में एसडीएम ने पहुंचकर धरना को समाप्त कराया और मांगे शीघ्र पूरी कराने के लिए शासन के सामने बात पहुंचायी गई। जिसकों लेकर किसान यूनियन ने कहा था कि मांगे पूरी नहीं हुई तो जरुरत पड़ी तो दोबारा भी धरना दिया जायेाग। शनिवार को उनकी मांगों को देखते हुए बांध को टोपोग्राफी सर्वे कराया गया। बांध का सर्वे करने आयी टीम ने ड्रोन द्वारा पांच किलों मीटर एरिया का कैमरे से निरीक्षण कर सर्वे लिया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव संजय सोमवंशी व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी ने सर्वे होने पर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।