आरोपी आठ पुलिस कर्मियों को हाजिर कराने के लिए न्यायालय ने डीजीपी को लिखा पत्र

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ता के भाई के साथ मारपीट करने के मामले में क्यूआरटी में प्रभारी निरीक्षक व आठ अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 342 के मुकदमे में न्यायालय के आदेश के बावजूद पेश न होने के चलते अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट ने आठों पुलिस कर्मियों को अदालत में पेश कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजा है।
भेजे गये नोटिस में कहा गया कि अधिवक्ता शहजाद अली के भाई से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसे घर से पकड़वा लिया गया, उसका उत्पीडऩ किया व मापीट की। अधिवक्ता शहजाद से भी दुव्र्यहार किया गया। इस मामले में अधिवक्ता ने मुकदमा पंजीकृत कराया। जो अदालत में विचाराधीन है। कोतवाली फतेहगढ़ की पत्रावली में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, कां0 महाराज सिंह, विजेन्द्र सिंह, छविराम सिंह, राजवीर सिंह, नीरज कुमार, धनश्याम व विनोद कुमार आरोपी है। वर्तमान में विनोद कुमार कानपुर में एसओ महाराजगंज है। छविराम सिंह यूपी 112 कन्नौज में तैनात है। राजवीर सिंह जनपद हापुड़ में व अशोक कुमार मेरठ से सेवानिवृत्त हो चुके है। अपर न्यायिक मजिस्टे्रट ने (डीजीपी) पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर सभी पुलिस कर्मियों के वारंट तामिला कराकर अदालत में हाजिर कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *