संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी मां ने पड़ोसी जनपद एटा कोतवाली नयागांव के कस्बा सराय अगहत निवासी हिमांशु राठौर पुत्र विनोद राठौर के विरुद्ध दुष्कर्म सहित कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार मेरी नाबालिग पुत्री संकिसा स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है।जोकि प्रतिदिन स्कूल जाया करती है। 1 वर्ष पूर्व से आरोपित हिमांशु राठौर मेरी पुत्री से आते जाते समय छेड़खानी करता था कई बार पुत्री ने उसके घर पर जाकर बताया परंतु लोक लाज के डर से उसने किसी से भी नहीं कहा विगत तीन माह पूर्व मेरी पुत्री जब घर से स्कूल जा रही थी कि तभी गांव से निकलते ही हिमांशु राठौर मेरी पुत्री को जबरन संकिसा स्थित अपने मकान पर ले गया वहां पर मेरी पुत्री को जबरन कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिला दिया जिससे मेरी पुत्री अर्ध बेहोश अवस्था में हो गई। तब हिमांशु द्वारा मेरी पुत्री के साथ जबरन गलत कार्य किया गया व मेरी पुत्री का अश्लील वीडियो बना लिया। तब भी डर की वजह से मेरी पुत्री ने घर पर जानकारी नहीं दी मेरी पुत्री को लगातार हिमांशु अश्लील वीडियो का हवाला देकर लगातार संबंध बनाने हेतु ब्लैकमेल कर दबाव बनाता रहा जब मेरी पुत्री को पता लगा तब मेरी पुत्री ने उससे वीडियो डिलीट करने हेतु कहा परंतु हिमांशु द्वारा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 8 दिन पूर्व मेरे पुत्र के फोन पर फेक आईडी द्वारा उक्त वीडियो भेजी गई तब मेरी जानकारी में आया मेरी पुत्री आज भी लोक लाज के डर से गहरे सदमे में है हिमांशु राठौर अपने फोन से लगातार मेरी पुत्री को धमका रहा है मैं बहुत परेशान हूं। हिमांशु राठौर मेरी पुत्री के साथ कोई भी घटना कारित कर सकता है।
मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।पीडित छात्रा का मेडिकल कराया गया है विधिक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।