फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में स्वीप के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाग लकूला में स्वीप टीम द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के विद्यार्थियों के अभिभावकों और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्वीप महिला टीम प्रभारी भारती मिश्रा ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनको जागरुक करते हुए उनके मतदान के अधिकार को बताया। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने सभी को मतदाता सूची में नाम शामिल होने तथा मतदान दिवस पर मतदान किए जाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में शामिल होने आए मतदाता अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु कहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रजनीश दीक्षित, विजय कनौजिया, पुष्पा देवी, राजबेटी, सोनम, विजय लक्ष्मी, प्रियंका दुबे, अलका और सोनम आदि उपस्थित रहे।