Headlines

अपना दल के नेता के साथ लूटपाट में 16 पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपना दल के नेता के साथ लूटपाट व गाड़ी पर हमले के मामले में 16 लोगों के विरुद्ध डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना शमशाबाद के ग्राम रोशनाबाद निवासी अपना दल के जिला उपाध्यक्ष संदीप गंगवार पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम की तहरीर पर थाना पुलिस ने 16 लोगों के विरुद्ध डकैती की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें प्रशांत, अंशुल, हिमांचल, निवासीगण ग्राम परमनगर, मोनू , उत्कर्ष तथा भरत चतुर्वेदी निवासीगण मंझना, यशपाल सिंह, विक्की, सचिन निवासी बलीपुर भगवंत, कुइयांधीर निवासी संजय प्रजापति तथा आधा दर्जन अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस ने धारा 395, 397 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के मुताबिक अपना दल नेता संदीप गंगवार अल्टो कार संख्या यूपी 78 सीबाई8092 से अपनी बहन की ससुराल शमशाबाद थाने के ग्राम खुडऩाखार से वापस लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम दलेलगंज स्थित बाग के निकट सुबह 10 बजे करीब बोलेरो कार संख्या यूपी 82एई7713 तथा तीन चार बाईक सवार लोगों ने संदीप की कार के आगे बुलेरो लगाकर कार रोक ली थी। सभी लोगों ने असलाहों की नोंक पर लाठी-डंडों तथा लोहे की रॉड से हमला कर कार में तोडफ़ोड़ की थी। विरोध करने पर संदीप तथा ससुर, साले तथा चचिया ससुर के साथ लात-घूसों से मारपीट की थी। मारपीट की घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने मारपीट करते हुए असलाहों की नोंक पर 32500 रुपए, दो सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन छीन ली थीं। हमलावर शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए थे। शमशाबाद थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि मेरे द्वारा मुकदमे की जांच की जा रही है। फिलहाल जांच में मारपीट का मामला पाया गया है। एक दिन पूर्व वादी का अपने घर के सामने विरोधी पक्ष के बाइक सवार यादवों से विवाद हुआ था। उसे दौरान लोगों ने समझा बूझकर मामला शांत कर दिया था। इसी रंजिश में मारपीट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *