सामाजिक विषय में हाईस्कूल के 2234 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

*इंटर के 58 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, तीसरी आंख की कड़ी निगरानी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते नकल की संभावना न होने पर हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा से 2234 छात्र-छात्राओं ने किनारा कर लिया। वहीं इंटर के 58 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी। इस तरीके से परीक्षा के आखिरी दिन कुल 2292 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षा कन्ट्रोल रुम प्रभारी रामलखन पाल ने बताया कि हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 28118 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, सख्ती के चलते 2234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटर के 58 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। कम्प्यूटर मानीटरिंग प्रभारी नवनीत भारद्वाज के नेतृत्व में आपरेटरों ने परीक्षा केंद्र पर कड़ी नजर बनाये रखी। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, बीएसए लालजी यादव सहित सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *