धार्मिक पुस्तकें भी बरामद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके पर धार्मिक पुस्तक समेत कई धार्मिक विरोधी सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, कम्मरपुर गांव निवासी मोनू गौतम के यहां प्रत्येक रविवार को ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा होती है, जिसमे लगभग 50 से ज्यादा लोग मौजूद रहते हैं। रविवार को जब बजरंग दल के कार्यकर्ता वहाँ पहुंचे तो प्रार्थना सभा जारी थी। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा में लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।