*फ्ेलगमार्च कर किया गया मार्कड्रिल का अभ्यास
*शांति कमेटी की बैठक में सौहार्द बनाये रखने की अपील
फर्रुखाबाद/कमालगंज/नवाबगंज/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में अभ्यास किया। कहीं पर फ्लेग मार्च निकाला गया तो कहीं पर मार्कड्रिल का अभ्यास किया गया। होली पर शब-ए बारात के त्योहार साथ-साथ पड़ रहे है। किसी प्रकार की कोई घटना अमल में न आये, इसलिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है।
थाना मऊदरवाजा अध्यक्ष आमोद सिंह ने शांति कमेटी की बैठक में सभी संप्रादायों के लोगों से त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।इस मौके पर बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर, बजरिया चौकी इंचार्ज दिलीप कंचन, सोहेल खान मौजूद रहे।
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में कमालगंज थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने भारी फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। वहीं पुलिस ने चौराहे पर मार्क ड्रिल का अभ्यास भी किया।
वहीं नवाबगंज में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार व थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील गांव नगला हीरा सिंह व ममरेजपुर फ्लेग मार्च किया व लोगों को जागरुक किया।
वहीं शमसाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई और त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इस मौके पर एसओ मंनोज कुमार भाटी, ईओ आशीष कुमार, किसान नेता संजय गंगवार, राकेश कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल रस्तोगी, अनुपम शर्मा, सलमान अहमद, बसीउर रहमान, श्रीनिवास चतुर्वेदी, मुन्ना भाई, रामनिवास आदि लोग मौजूद रहे।