फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव मंझा शरीफपुर छिछनी निवासी रेनू यादव ने गांव के रहने वाले मौले, सुखपाल और कसबा निवासी लंगड़ा के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की थी। इसमें कहा कि 12 नवंबर 2022 को शाम पति के पास आरोपियों का फोन आया। कुछ देर बाद आरोपी भी घर पर बाइक से आ गए। वह पति को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। ठेका पर बैठाकर पति को शराब पिलाई। इसके बाद मारपीट कर पति को अधमरा कर दिया। पति का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पुत्री का आधर कार्ड, मोबाइल, पेनकार्ड व कुछ रुपये लूट कर आरोपी भाग गए। गांव के दिगंबर राजेंद्रपुरी और गांव के गुड्डू को पति ने फोन कर घटना की जानकारी दी। यूपी 112 पर भी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति के बयान लिए। एंबुलेंस से पति को लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे। रास्त में पति की मौत हो गई। 13 नवंबर को पुलिस ने पंचनामा भरा। इसके बाद पोस्टमार्टम कराय गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। अब आरोपी लालच और धमकी दे रहे हैं। अर्जी पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने शमसाबाद पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया।