रंगारंग कार्यक्रम ने आगंतुओं का मोह लिया मन
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बृजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन सेंटर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन का शुभारंभ चंद्र प्रकाश अवस्थी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के बीच-बीच में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रमों ने आए हुए सभी आगंतुओं का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए हुए बच्चों को पूर्व प्रधानाचार्य रामसेवक अवस्थी, अजय कुमार सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी के द्वारा गोल्ड, सिल्वर मेडल और ट्रॉफी देकर बच्चों को सम्मानित किया और उत्साहवर्धन किया। क्षेत्रीय कवि प्रकृति दत्त शुक्ला के द्वारा (मैं वही बचपन चाहता हूं) पंक्तियों को सुनकर अभिभावकगण झूम उठे। वार्षिकोत्सव में आए हुए अतिथियों का प्रबंधक अमित कुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा पत्रकारों को टैबल बैग देकर उत्साह वर्धन किया। अमेरिका में 2.70 लाख की छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली कुमारी आयुषी पुत्री सत्यभान सिंह सोमवंशी व कुमारी आशी पुत्री आलोक सिंह को संस्थापक सुखबीर द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रधानाचार्या दीक्षा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रशांत अवस्थी, डा0 पीडी शुक्ला, संजय, अजयनाथ, नितिन, प्रिया, अर्पणा, लवी, आशी, शिवानी, विशाल, निधि, सारिका, सेजल, प्रिया, रचना, निशा, हिमाशी, शालिनी, भूमि, दिव्यांशी आदि शिक्षक मौजूद रहे। वहीं समारोह में अतिथि के रुप में पहुंचे जीवीए एकेडमी के निदेशक विपिन अवस्थी ने बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वार्षिक समारोह में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों को पढऩे के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी अभिभावकों व बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे सम्मानित किया और कहा कि अच्छे मन से बच्चे पढ़े। जिससे वह अपने विद्यालय व जिले का नाम रोशन कर सकें।