फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मॉर्डन पब्लिक स्कूल में ईद को लेकर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर विद्यालय की शिक्षिका ने छात्राओं से शरारा व बच्चों से पठानी सूट व टोपी लगाकर आने को कहा है। जिसका मैसेज शिक्षिका द्वारा बच्चों के अभिभावकों के पास भेजा गया तो कई अभिभावकों ने हिन्दूवादी नेता व हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक को बताया तो उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके का बच्चों पर दबाव है तो इसका विरोध किया जायेगा। बच्चे स्कूल डे्रस में ही विद्यालय जायेंगे। अगर फिर भी दबाव बनाया गया तो हमारी टीम विद्यालय जाकर इसका पुनजोर विरोध करेगी। प्रशासन इस घटना को संज्ञान में ले। इस संबंध में हिन्दूवादी नेता ने प्रबंधक से बात की तो उनसे फोन पर बात नहीं हो सकी। क्रांति पाठक ने बताया कि प्रोग्राम का मेरी टीम विरोध करेगी। जब हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व जिलाध्यक्ष क्रांतिपाठक ने विरोध किया तब प्रधानाचार्य ने प्रबंध निदेशक निमिषा गुप्ता से बात कर कार्यक्रम को निरस्त कर दिया। देर शाम निमिषा गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों को कार्यक्रम को लेकर आपत्ति थी, इसलिए निरस्त कर दिया गया है। अब कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा।