फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री रामलीला परिषद की ओर से 17 अप्रैल को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा फतेहगढ़ में निकाली जायेगी। शोभायात्रा एवं श्रीराम जन्मोत्सव के सम्बन्ध में रामलीला परिषद फतेहगढ़ की रविवार को अध्यक्ष रवीश द्विवेदी के निवास पर बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रवीश द्विवेदी ने कहा दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्रीराम निवास मंदिर सब्जी मंडी में होगा तथा सायंकाल 4 बजे भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन की झांकियां सम्मिलित रहेंगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा वनखडिय़ा मंदिर में शुरु होगी। जो कोतवाली चौराहे, गाड़ीखाना मोहल्ले से होते हुये श्री रामनिवास सब्जी मंडी में सम्पन्न होगी। बैठक चमन टण्डन, राजीव बाजपेयी, सभासद अनिल तिवारी, अवनींद्र सक्सेना, अभय गोस्वामी, राजू मिश्रा, शिवम द्विवेदी, अवधेश दीक्षित, सोनू मिश्रा आदि मौजूद रहे।