शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। तंबाकू की फसल हटाने का विरोध करने पर आरोपियों ने मां-बेटी को बेल्टों से मारपीट कर घायल कर दिया तथा जानमाल की धमकी दी। पीडि़त महिला ने दबंग पिता पुत्र तथा एक अन्य व्यक्ति सहित तीन लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला के अनुसार इससे पूर्व में भी आरोपियों द्वारा चबूतरे पर चढक़र बच्चों से गाली गलौज तथा मारपीट की थी। शमशाबाद थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव नगला गढ़़ी निवासी सुशीला देवी पत्नी अहिवरन सिंह ने यहीं के निवासी रमन उर्फ मानू पुत्र राकेश कुमार तथा राकेश कुमार के रिश्तेदार भूरे सहित तीन लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 8 अप्रैल की सुबह 7 बजे के करीब महिला अपने खेत में कृषि कार्य के लिए गई हुई थी। जहां आरोपियों द्वारा तंबाकू की फसल तोड़ डाली गयी। जब महिला ने आरोपियों से इस संबंध में विरोध जाता, तो आरोपी आगबबूला हो गये और गाली-गलौज करते हुए बेल्टों से मारपीट करने लगे। पीडि़त के साथ उसकी पुत्री कांति देवी की भी बेल्टों से पिटाई की गई। इस मारपीट की घटना में मां बेटी दोनों घायल हो गईं। उधर चीख पुकार की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते, तब तक आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से फरार हो चुके थे। पीडि़त महिला के अनुसार 7 अप्रैल को भी आरोपियों ने घर के चबूतरे पर चढक़र बच्चों के साथ मारपीट की थी। हालाकि संभ्रांत लोगों के कहने पर घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई, लेकिन आरोपियों के लगातार हमलों को लेकर पीडि़ता ने जानमाल का खतरा जताते हुए दबंग आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं शमसाबाद पुलिस ने पीडि़ता को तहरीर को गंभीरता से लेकर जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।