विषाक्त पदार्थ खाने से आधा दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत, कई की हालत गंभीर

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांधीर में बीते दिवस एक तालाब के पास शरारतीतत्वों द्वारा डाले गए जहरीले पदार्थ को खाने से आधा दर्जन भेड़ों सहित दो बकरियों की मौत हो गई तथा कई की हालत गंभीर बताई गई है। उधर जहरीले पदार्थ के सेवन से जहां एक ओर आठ भेड़ें काल के गाल में शमा गई, तो कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि कई बंदर भी मर गये। इस घटना के बाद पशु पालकों में आक्रोश है। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांसंत निवासी जितेंद्र कुमार पाल अपनी भेड़ें चराने के लिए कुइयांधीर गया था। कुइयांधेरी तालाब के पास गुजरते समय आटा जैसा सफेद पदार्थ तालाब के पास पड़ा था। इस पदार्थ को कई बेजुबान पशुओं द्वारा सेवन कर लिया गया। खाने के बाद बेजुबानों की हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते आठ भेड़ों की मौत हो गई। पशुपालक के अनुसार लगभग डेढ़ लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार दो दर्जन बंदरों ने भी इस विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। जिससे कई बंदर काल के गाल में समा गए। ग्राम प्रधान रानी देवी के पति ने जानकारी में बताया उन्हें भी इस तरह की सूचना मिली है। वहीं ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि विषाक्त पदार्थ खाने से लगभग 2 दर्जन से अधिक बंदरों की भी दर्दनाक मौत हुई है। ग्रामीणों को आशंका है कि किसी शरारतीतत्व द्वारा आटे में चीनी के मिश्रण में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर डाला गया है, जो बेजुबानों की मौत का कारण बना। पशुपालक जितेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने घटना की सूचना पशु चिकित्सा विभाग को भी दी थी। पशु चिकित्सक ने मौके पर मामले की जांच पड़ताल की। वहीं पशु चिकित्सकों की टीम ने आटा चीनी के मिश्रण में जहरीले पदार्थ के होने की आशंका जाहिर की। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। लोग इस कृत्य पर नाराजगी जताकर अराजकतत्वों को कोस रहे थे। पशु पालक ने बताया कि पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *