परिषदीय विद्यालय में उत्कृष्ट व्यवस्थाएं देख बीएसए हुए गदगद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय कुसुमापुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु स्वीप के अन्तर्गत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद, खंड शिक्षाधिकारी राजेपुर अनूप सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा नागेंद्र सिंह व जिला स्काउट मास्टर स्वीप कॉर्डिनेटर सुधीर कुशवाह के द्वारा सभी ग्रामवासिओं को मतदान के प्रति जागरूक किया साथ ही मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी। इसके साथ ही रैली भी निकाली गई। इस वर्ष नवोदय व सर्वोदय विद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया व विद्यालय में हुए टाइलीकरण का उद्घाटन बेसिक शिक्षाधिकारी ने फीता काटकर किया। इस वर्ष कक्षा एक प्रवेश लेने वाले नौनिहालों को उपहार भेंटकर प्रवेश उत्सव मनाया गया। बीएसए गौतम प्रसाद ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों की शुरुआती शिक्षा से उनका भविष्य तय होता है। इस विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है।
खंड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार सिंह ने विद्यालय की तारीफ करते हुए इसी तरह सभी विद्यालयों में नवाचार व खेलकूद के माध्यम से शिक्षा पर बल देने को कहा। जिससे विद्यालय पर बच्चों का ठहराव हो सके। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा नागेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को उपहार भेंटकर नई कक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों को मेहनत करने, निरंतर विद्यालय आने और पढऩे के लिए प्रेरित किया। स्वीप कॉर्डिनेटर सुधीर कुशवाह ने सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार की महत्ता से अवगत कराते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए एक भी मतदाता न छूटे का संदेश प्रेषित किया। प्रधानाध्यापक शिवम् दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिवद्ध है, ताकि हर क्षेत्र में बच्चों का बेहतर विकास हो सके। एआरपी अजय शुक्ला, योगेश दीक्षित, नोडल शिक्षक संकुल दीपक मिश्रा व शिक्षक संकुल नितिन द्विवेदी, प्रेमलता यादव, ख़ुशबू चौहान ने व्यवस्था में सहयोग किया। इस दौरान अभिभावक शालिनी, सीमा, सुनील, अमर सिंह, अशफी लाल, गीता, रामकुमार, अजय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वैभव सोमवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *