फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बी0के0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बूथ संख्या 99 व 100 पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चुनाव पाठशाला तथा महिला मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन ग्राम दीनदयाल बाग में किया गया। ग्राम के मतदाताओं के द्वारा स्वीप टीम के साथ ग्राम में रैली निकालकर अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा द्वारा मतदाताओं से बढ़-चढक़र मतदान में भागीदारी की अपील की गई। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने महिलाओं से अपील की कि यदि वे संकल्प ले तो ग्राम में एक भी मतदाता ऐसा शेष नहीं रहेगा जो अपना मतदान न करें। राष्ट्रहित में सभी से मतदान कराकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। वैभव सोमवंशी ने सभी को मतदान का महत्व समझाया। सभी महिलाओं ने इस संकल्प के साथ कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवार के समस्त मतदाताओं से भी मतदान कराएंगी हस्ताक्षर किए। सभी मतदाताओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गई। सुनीता शुक्ला, शिखा सक्सेना, पुष्प लता मिश्रा, अभिजीत ने चौपाल की व्यवस्था की। १3 मई को रखना ध्यान सबसे पहले हो मतदान, वोटर सभी बूथ पर जाएं पांच बरस तक फिर सुख पाएं। इस अवसर पर अंजू कुमारी कटियार, अनीता देवी, अजय, रामदेवी, रेखा, सोनी, शिव देवी, शीतला देवी, गुड्डी देवी, नेमा देवी, आमिन देवी, सुमन, कमला, राधेश्याम, रामगोपाल, मनोज, मुरारी, कृष्ण गोपाल, ईश्वरी देवी, सुनीता, कोमल, सोना, अंजना देवी, शकुंतला, सियाराम, राकेश, मोनी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, राजकुमारी, मालती देवी, कमला, प्रीति आदि मौजूद रहे।