अम्बेडकर जयंती पर नियमानुसार शोभायात्रा निकालने की एसडीएम ने दी अनुमति

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एसडीएम कायमगंज तथा क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद ने नियमानुसार शोभा यात्रा निकालने के निर्देश दिये। बताते चलें कि बीते दिन कुछ लोगों ने एसडीएम से शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी।
कस्बा नवाबगंज के गांव नगला जोधा, बरतल, कस्बा नवाबगंज तथा अन्य कई गांव के दलित समाज के लोगों ने संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शोभा यात्रा निकालने के लिए अधिकारियों से परमिशन मांगी थी। जिस पर एसडीम कायमगंज यदुवंश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने सभी लोगों को बाबा साहब की जयंती पर नियमानुसार शालीनता से शोभायात्रा निकाले जाने के अनुमति दी। जिसमें कमेटी के महासचिव पुष्पेंद्र कुमार तथा बीनू टेलर डीजे लगाने के लिए अपनी जिद पर अड़े थे। जिसको अधिकारी बार-बार मना कर रहे थे, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े हुये थे। यह देख क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार का पारा चढ़ गया और उन्होंने कड़े लहजे में बताया की शोभायात्रा को नियमानुसार ही निकाल जाए। यदि नियम के विरुद्ध कोई काम किया, तो कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक का कड़ा तेवर देख कमेटी के लोग बैकफुट पर लौटे और तब पूरी कमेटी से बंध पत्र अधिकारियों ने लिखवाया और उनको कड़े लहजे में बता दिया कि यदि आप कायदे से रैली का आयोजन करेंगे तो प्रशासन आपका सहयोग करेगा और यदि कायदे से या नियम के विरुद्ध आप आयोजन करेंगे तो प्रशासन नियम के विरुद्ध कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी करेगा। इस मौके पर एसडीम कायमगंज यदुवंश कुमार, क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, अमोद कुमार, श्रीराम सिंह, कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान, दरोगा इस्तर खान, दरोगा इंद्रजीत सिंह, दरोगा संतोष कुमार, बबना चौकी इंचार्ज बुकलेंद्र सिंह, दरोगा हेमंत कुमार तथा आयोजन कमेटी में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जाटव, पुष्पेंद्र सिंह, बीनू टेलर, जागेश्वर दयाल, बचन सिंह जाटव, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाह, कांग्रेस के नेता तथा नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र कुमार, नितेश कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *