*आलू शाकभाजी अधिकारी व काश्तकार कोल्ड पर भी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर मुख्य सचिव उद्यान विभाग एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने सातनपुर मण्डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने किसानों एवं व्यापारियों से बात कर आलू के भाव की जानकारी ली। इसके साथ ही व्यापारियों की मनमानी के चलते आलू किसानों को हो रहे नुकसान पर नाराजगी जतायी। उन्होंने मण्डी में आ रही वाहनों का सही रिकार्ड न मिलने पर सचिव के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।
वहीं अपर मुख्य सचिव ने काश्तकार कोल्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड पर अंकित 35 प्रतिशत स्टॉक को चेक करने पर देखा गया कि 20 प्रतिशत भी कोल्ड नहीं भरा हुआ था। जिस पर कोल्ड स्टोर मालिक को नोटिस निर्गत करने एवं आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।