कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर सराय तथा श्रृंगीरामपुर सहित अन्य कई गांव के लोग गायों के आतंक से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि वह दिन रात जागकर खेतों की रखवाली करते हैं। मौका मिलते ही सौ-सौ गायों के झुंड एक साथ आते हैं और पूरी फसल बर्बाद करके चले जाते हैं। शेरपुर सराय निवासी सुरेश चंद्र ने बताया कि कुंडपुरा में पालतू गायों का दूध निकालकर उन्हें रात के समय छोड़ दिया जाता है। वहीं आदेश कुमार ने बताया की काफी सालों से गायों की दिक्कत चली आ रही है। जिसके चलते सभी ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला। वहीं नीरज शुक्ला ने बताया इसकी काफी बार लिखित में पुलिस प्रशासन तथा खंड विकास अधिकारी से शिकायत भी की गई। जिसके चलते खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय तथा पुलिस ने मिलकर काफी गायों को गौशाला में बंद करवाया, लेकिन कुछ दबंग लोग गौशालाओं में आकर तमंचे और बंदूक की दम पर गायों को छुड़ा ले जाते हैं। इसके बाद में फिर वही होता है कि उनका दूध निकालकर उन्हें छोड़ दिया जाता है। काफी हताश होने के बाद सभी ग्रामीणों ने गायों की समस्या से निजात पाने के लिए मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।