फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सिटी गल्र्स इंटर कालेज में अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। राधा देवी द्वारा अम्बेडकर के जीवन के बारे में बड़ी ही गहनता से बताया गया। प्रधानाचार्या ऐस्तर रोज दयाल ने बताया कि अम्बेडकर जैसे महापुरुषों के प्रयास ने ही हाशिये पर पड़े समुदायों के उत्थान, सामाजिक न्याय की वकालत और समानता की निरन्तर खोज में उनके योगदान ने भारतीय समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ममता यादव ने बोर्ड सजाकर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर मीनाक्षी विल्किंसन, संध्या दयाल, अमन मनीला मैसी, शिवानी प्लोमर, आकांक्षा विल्किंसन, निधि सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।