फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत पाण्डेश्वर नाथ मंदिर में महिला मतदाता जागरुकता प्रभारी भारती मिश्रा ने बैनर लेकर संस्कार भारती के सभी पदाधिकारियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी। संस्कार भारती द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में नवीन मिश्रा नब्बू ने मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक किया। भारती मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु स्वीप द्वारा चुनाव पाठशाला के तहत मतदाताओं को शपथ दिलायी और कहा कि मतदान रुपी इस त्योहार में १३ मई को भागीदारी करते हुए विकास के लिए मतदान करें। इस मौके पर संस्कार भारती के अध्यक्ष डा0 नवनीत गुप्ता, आदेश अवस्थी, रजनी लौगानी, अर्पण शाक्य, अनुभव सारस्वत, कुलभूषण, कविता शुक्ला, रीतू शुक्ला, दिलीप कश्यप, हेमलता शर्मा, नीरज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।