समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में चुनाव आयोग के पहले की हालत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। पीएम ने कहा है कि ईडी आज के समय में बेहतरीन काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसी के 97 फीसदी केस ऐसे लोगों पर हैं, जो राजनीति में शामिल नहीं है। इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि ईडी और सीबीआई से जुड़े कोई भी कानून भाजपा के समय में नहीं आए। बल्कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग में बदलाव के लिए कानून लाई। पहले जो लोग एक परिवार के करीबी होते थे, सिर्फ उन्हें ही चुनाव आयुक्त बनाया जाता था और उन्हें बाद में राज्यसभा या अन्य मंत्रालय भेज दिया था। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि लेकिन हम (भाजपा) उस स्तर का काम नहीं कर सकते। इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड, एलन मस्क, सनातन के खिलाफ विपक्ष के जहर, विपक्ष द्वारा राम मंदिर को राजनीतिक हथियार बनाने के संबंध में भी अपने विचार रखे. पीएम नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान शांति के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन हमारा संकल्प है, कमेटी के पास अच्छे सुझाव आए हैं, अगर हम इसे लागू करा पाते हैं तो देश का बहुत बड़ा लाभ होगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं और टैक्स पेयर को संदेश देते हुए कहा कि आज का जो फर्स्टटाइम वोटर है 2047 तक वह सबसे बड़ा लाभार्थी बनने वाला है. मैंने उनका भविष्य बना रहा हूं तो उन्हें भी हमारे साथ जुड़ना चाहिए. हमारे देश में डेटा सस्ता है, इसका सीधा सा मतलब है कि देश में डिजिटल रिवॉल्यूशन आ गया है. अभी गेमिंग वाले बच्चों से बात की, पीएम मोदी ने टैक्स पेयर के लिए कहा कि ऐसे लोगों का सम्मान होना चाहिए. मैं टैक्स पेयर की बात करूं तो पिछले 10 वर्ष में आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या देागुने से अधिक हो गई. पहले चार करोड़ लोग आईटीआर फाइल करते थे, अब आठ करोड़ से ज्यादा लोग आईटीआर फाइल कर रहे हैं, टैक्स कलेक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. आज टैक्स कलेक्शन 34 लाख करोड़ रुपये हो रहा है. सात लाख रुपये तक इनकम पर हमने टैक्स माफ कर दिया है. फिर भी मेरे यहां टैक्स बढ़ रहा है. मैं हर टैक्स पेयर का आभार व्यक्त कर रहा हूं, देश का सपना कर दाताओं के पैसे से ही पूरा हो रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहिए, पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए. इसके लिए मैं गूगल, सैमसंग, एपल, एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंंग, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र समेत हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे देश के युवाओं को रोजगार मिले, एलन मस्क के भारत दौरे, टेस्ला की स्थापना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क पीएम मोदी के प्रशंसक हैं वह अपनी जगह पर है, मूलत: वह भारत के प्रशंसक हैं. मैं पहली बार एलन मस्क से नहीं मिला. मैंने 2015 में उनकी फैक्ट्री में गया था, वह कहीं बाहर थे, लेकिन सारा कार्यक्रम निरस्त कर भारत आए. मुझे खुद सब दिखाया. अब वह भारत आने वाले हैं. भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से निवेश हो रहा है. हमारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल मार्केट लगातार बढ़ रहा है. हमारे देश में 2014 -15 में दो हजार इलेक्ट्रिकल व्हीकल बिके थे. 2023-24 में 12 लाख EV बिके हैं.
,इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर लग रहे आरोंपों पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में काले धन का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. सब पार्टियां इस पर बात करती हैं, पार्टियों के लिए पैसे लोगों से लेने पड़ते हैं, ऐसे में मेरे मन में विचार आया कि कैसे ऐसा काम किया जाए, जिससे काले धन से मुक्ति मिले. जब हम इलेक्टोरल बॉन्ड आया था तो सभी ने तारीफ की थी, अब ऐसा कर रहे हैं. पहले हमने हजार दो हजार के नोट खत्म किए, क्योंकि हमें काला धन खत्म करना था. इसलिए हमने पहले 20 हजार रुपये नकद की सीमा को ढाई हजार किया. अब आया चेक से पैसे लेने का सवाल, तो व्यापारियों ने कहा कि भाई अगर हम ऐसे विपक्ष को पैसे देंगे तो सरकार को पता चल जाएगा, पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत में भारतीयों को निकालने के लिए किए गए प्रयास के बारे में बताया कि सिर्फ रूस यूक्रेन ही नहीं बल्कि ऐसा कई बार किया. जब यमन मेंं भारतीय फंसे तो हमने सऊदी से बात की कि आप बम बारी कर रहे हैं हम कैसे भारतीय निकालें, तब उन्होंने कहा कि समय दीजिए हम कुछ करते हैं. हर दिन कुछ देर के लिए बमबारी रोकी जाती थी और हम भारतीयों को निकालते थे, हमने 5 हजार लोगों को निकाला था. हमारी प्राथमिकता नेबर फर्स्ट है, हमारा कोई पड़ोसी ऐसा नहीं है जिसकी हमें मदद नहीं की, नेपाल में भूकंप आया तो हमने सबसे पहले मदद भेजी, श्रीलंका में आपदा आई तो हमनें मदद की. श्रीलंका सार्वजनिक तौर पर इसे मानता भी हैं, वह हमसे अपेक्षाएं करते हैं, हमें अच्छे रूप में देखते हैं. हम भी अपने सभी पड़ोसियों को अच्छे तौर पर दिखते हैं. पाकिस्तान के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी अंदरुनी राजनीति की वजह से उनका व्यवहार खराब है.पीएम मोदी ने कहा कि इनमें से एक भी कानून (ईडी, सीबीआई केस दायर करना) मेरी सरकार द्वारा नहीं लाया गया। इसके विपरीत, चुनाव आयोग में सुधार मेरी सरकार द्वारा लाया गया। इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में ‘परिवार’ के करीबी लोगों को चुनाव आयुक्त बनाया गया, जिन्हें बाद में राज्यसभा सीटें और मंत्रालय मिले…हम (भाजपा) उस स्तर पर नहीं खेल सकते।’