फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को सुधारने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार ने लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिससे कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले एनआरसी प्रभारी का एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिये। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश सचिव के निर्देश पर सीएमएस को कोल्ड रूम बनाने के दिए निर्देश दिया। कोल्ड रूम के तहत चार बेड का फी-मेल वार्ड, 6 बेड का मेल वार्ड बनाया जाएगा। सीएमओ को एनआपली वार्ड में 6 बच्चे भर्ती मिले। इस दौरान कुछ कमियां मिलीं हैं जिन्हें सुधारने के भी निर्देश दिए। सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि एनआरसी प्रभारी के रजिस्टर पर आज तक के हस्ताक्षर नहीं मिले है। जिस कारण एनआरसी प्रभारी का तत्काल प्रभाव से एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिए गये हैं।