जिलाअधिकारी संजय कुमार सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाने एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह व्यापक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी, तहसील स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । जनपद के समस्त विभाग अध्यक्ष अपने-अपने विभागों के नोडल अधिकारी होंगे।
मानव श्रृंखला में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी ,स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, आम जनमानस तथा जनपद के कक्षा 8 से 12 एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यालयों के लगभग एक लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग एवं विकास विभाग को विस्तृत रूट मैप तैयार करने की के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बताया गया कि मानव श्रृंखला हेतु समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 10:30 तक अनिवार्य रूप से पहुंचना है तथा मानव श्रृंखला का निर्माण आरंभ समय पूर्वाहन 11:00 निर्धारित है जिसका कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। मानव श्रृंखला के समापन के समय सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण कराई जाएगी। सड़क सुरक्षा शपथ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है। मानव श्रृंखला में जनपद के समस्त विभाग, समस्त विद्यालय तथा आम जनमानस से प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी, जिससे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन कर गिनीज बुक में सम्मिलित हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमौली तथा जनपद के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।