कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने गस्त के दौरान दो आरोपियों को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनका 3/25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
कायमगंज कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी, उपनिरीक्षक नितिन कुमार यादव, कांस्टेबिल राजकुमार, कांस्टेबिल विनीत कुमार के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एमके पैलेस से 20 कदम की दूरी पर एक दविश देकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम, पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम दीपक बाथम उर्फ संतोष उम्र 22 वर्षीय पुत्र सुनील बाथम निवासी मोहल्ला चिलौली पठान थाना कायमगंज बताया। जिसकी जामा तलाशी के दौरान दाहिने पेट में घुसा हुआ एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम राहुल बाथम पुत्र राकेश बाथम निवासी मोहल्ला चिलांका थाना कायमगंज बताया। जामा तलाशी के दौरान पहने पेट की बाई जेब से दो अदद जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद हुए। दोनोंअभियुक्तों का धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।