पहले मतदान फिर जलपान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी 13 मई को होने वाले आमचुनाव के लिए सभी लोग अपील कर रहे हैं चाहे आम हो या खास इसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और अपने मनमुताबिक सरकार को चुनना चाहिए, जिससे देश का विकास हो सके। मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए होम्योपैथिक विभाग ने भी अपील की है। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढहर में चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेंद्र सिंह ने राष्ट्र के बेहतर विकास के लिए अस्पताल में आए हुए समस्त रोगियों, उनके परिजनो और अन्य ग्रामीण वासियों को उनके वोट डालने के अधिकार के प्रति जागरूक किया और साथ ही सभी रोगियों ने चिकित्सालय परिसर में चिकित्साधिकारी के साथ मतदान करने की शपथ ली। डॉ0 सिंह ने बताया कि मतदान के दिन अन्य कामों के साथ साथ मतदान अवश्य करें और साथ ही घर में अन्य व्यस्कों को भी मतदान के लिए अपने अपने पोलिंग बूथ पर समय से भेजें और राष्ट्रहित में अपने वोट से योगदान ज़रूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *