डॉ० नवल किशोर शाक्य ने अपने डॉ० होने का निभाया फर्ज

रास्ते में घायल को पड़ा देखा रुकवाया अपना काफिला
गमझा सर में बांधकर रोकी ब्लीडिंग, भिजवाया अस्पताल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा से लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर शाक्य ने अपने डाक्टर होने का फर्ज अदा किया। उनके इस कार्य की सभी ने जमकर प्रशंसा की और उन्हें चुनाव जीतने की दुआयें दीं।
जानकारी के अनुसार कायमगंज से फर्रुखाबाद एक कार्यक्रम में जाते समय ग्राम शुकरुल्लाहापुर के पास एक राहगीर का ऑटो और बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया और उसका सर फट गया। वह काफी देर तक सडक़ पर तड़पता रहा, तभी उधर से फर्रुखाबाद के लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य का काफ़िला वहां से गुजर रहा था। घालल व्यक्ति को सडक़ पर पड़ा देख उन्होंने गाडिय़ों को रुकवाया और देखा कि उस व्यक्ति की कोई भी मदद करने को तैयार नहीं हो रहा था और उसे बहुत ही ब्लीडिंग हो रही थी। खून नाक और मुंह में चले जाने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस पर डॉ0 नबल किशोर शाक्य ने अपना गमछा तुरंत उतारा और उसके सर में बांधा। जिससे उसकी ब्लीडिंग रुक गयी। उसके बाद उन्होंने अपना रुमाल निकालकर उसके मुंह के अंदर जमा खून को साफ किया। जिससे उसे सांस लेने में कुछ राहत मिली। इसके बाद एंबूलेंस को फोन करके बुलाया और उसे एंबूलेंस में शिफ्ट कराकर सरकारी अस्पताल में भिजवाया। उनके इस कार्य की सभी ने खूब सराहना की। इस पर डॉ0 नबल किशोर शाक्य ने कहा कि वह नेता बाद में डाक्टर पहले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *