Headlines

शादी समारोह से लौट रहे युवक की बाइक फिसलने से मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विवाह समारोह से रात्रि में वापस लौट रहे व्यापारी की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे वह गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गया और रात भर सडक़ पर पड़ा रहा। सुबह जब उसे देखा गया, तो वह मृत मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर मोहल्ला खटको निवासी जीशान उम्र 35 वर्षीय पुत्र तौफीक नगर के ट्रान्सपोर्ट चौराहे के पास मोबाइल रिपेयरिग की दुकान किये है। बीती दिन वह बाइक द्वारा अपने दोस्त तौकीर की बारात में शामिल होने छावनी फर्रुखाबाद आया था। जहां से रात्रि में वापस लौटते समय टाउनहाल चिलसरा मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे बाइक सवार जीशान गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह अचेत अवस्था में रात भर पड़ा रहा। सुबह होने पर राहगीरों ने जब युवक के शव को पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जीशान के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुॅचे जीशान के छोटे भाई मीजाव, गालिब, इमरानए सहित पत्नी सैजी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर उपनिरीक्षक दीपक राजपूत मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और जीशान का शव लेकर घर चले गये। मृतक जीशान कि मां शवाना ने बताया कि उसके वेटे का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व घटियापुर थाना शमसाबाद निवासी सैजी से हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *