विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में गोष्ठी में चिकित्सकों ने रखे विचार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्या डा0 अंजना दीक्षित ने विश्व पृथ्वी दिवस को थीन गृह और प्लास्टिक टॉपिक पर चर्चा की। प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली बीमारियों और पृथ्वी पर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को विस्तार पूर्वक बताया। डा0 सुनील गुप्ता ने प्लास्टिक का प्रयोग बंद करके पृथ्वी के वातावरण को शुद्ध रखने एवं पृथ्वी के सभी जीव जन्तुओं की विधिधता को बनाये रखने की अपील की। क्योंकि प्लास्टिक प्रदूषण की तरह फैल रहा है और इससे अनेक हानिकारिक बीमारियां पैदा हो रही है। जैसे कैंसर तथा प्रकृति को भी नुकसान कर रही है। कार्यक्रम में कॉलेज कोआर्डिनेटर डा0 नीतू, डा0 शीलू गुप्ता, डा0 बीएच गुप्ता, डा0 निरंजन एस, डा0 देवाशीष विश्वास, डा0 शिवओम दीक्षित, डा0 रीता सिंह, डा0 संकल्प सिंह, डा0 कीर्ति, डा0 भाग्यश्री, डा0 विकास बाबू, डा0 अरुण कुमार पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही विश्व पृथ्वी दिवस की महत्वता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। २०१८ बैच की आरुषी त्रिपाठी ने सभी प्रश्नों का सही से उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। २०२१ बैच के किशन पाण्डेय दूसरे स्थान पर रहे। २०१९ के संदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे। २०२२ की अवंतिका साहू को सांत्वना पुरस्कार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *