फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में डॉ0 अमित कुमार के निर्देशन में तथा सांस्कृतिक परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 सुन्दर लाल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संचालन कर रहे डॉ0 सुन्दर लाल ने बताया कि कार्यक्रम की विषय वस्तु प्लैनेट टे प्लास्टिक है तथा मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को एकीकृत करना और उसके संरक्षण और सतत विकास के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। डा0 अमित कुमार ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव यह है कि दुबई शहर जो की रेगिस्तान में होने के बाबजूद बाढ़ ग्रस्त हो गया, संपूर्ण विश्व जलवायु परिवर्तन से जूझ रहा है। आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्ररेति किया जाए एवं वातावरण को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा नवयुवकों के मन मष्तिष्क तक जागरूकता को पंहुचाना है। पृथ्वी विश्व की सांझी विरासत है। कार्बन, मिशन से लगातार पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है। जिस कारण सभी देश प्राकृतिक विभीषिकाओं के चपेट में आ रहे है। डा0 महेश कुमार, डा0 प्रियांशु गुप्ता, डा0 डा0 शिल्पी सिंह, डा0 सतेंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में छात्रा बबली, कामिनी, अंशी, मुस्कान, ज्योति, गौरी, फूलन देवी, प्रियांशी वर्मा, पूजा, शिवानी, रोशनी, आकांक्षा, अर्चना, शिवी सक्सेना, प्रतिमा, शिल्पी, प्रियांशी, काजल, आर्तिका कटियार, छात्र आयुष कुमार, विकास यादव, मेहराज अहमद, सुमित, सूर्यकांत, प्रियांशु कटियार, अनुरुद्ध, अभय सिंह, नारायण अवस्थी, सोहांत कुमार, शौर्य मिश्रा, मो0 कैफ, आलोक कुमार, अरुण कुमार, प्रांशु, अमित कुमार, अमनेद्र सिंह, अभिषेक चौधरी, आशुतोष सिंह, मयंक सागर, काजल, आदित्य रतन शाक्य, अभिषेक सिंह वर्मा, कुशाग्र तिवारी, कबीर मिश्रा, धु्रव गौतम, वंश, शौर्य मिश्रा, शैफाली अग्रवाल, किशन पाल, राजेश, सुरेश आदि उपस्थित रहे।