निष्पक्ष मतदान कराने के लिए फर्रुखाबाद में डेरा डालेंगे शिवपाल सिंह यादव

पार्टी ने जनता की सेवा करने के लिए डॉ0 नबल किशोर को बनाया प्रत्याशी
भीड़ देख गदगद दिखायी दिये, नेता को सुनने के लिए उमड़ी भारी भीड़
चुनाव में किसी को नहीं करने देंगे गुंडई, प्रत्याशी की पत्नी प्रियंका शाक्य वोटरों को लुभाया
मोहम्मदाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद में सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा की। जिसमें उन्होंने लोगों से सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। भारी भीड़ देखकर शिवपाल सिंह यादव गदगद नजर आये।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहिल्ला चौराहे पर शनि मंदिर के निकट मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेंद्र सिंह गौर ने सभी वक्ताओं को मंच पर बुलाया तथा सभी ने अपने-अपने वक्तव्य में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य के लिए वोट देने की अपील की। पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने जो अपने कार्यकाल में सडक़ बनवाई थी आज तक उन सडक़ों पर दोबारा किसी भी सरकार ने कोई काम नहीं कराया। भला भाजपा सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है। ऐसे सभी नेताओं ने अपने भाषणों में भाजपा पर गिन-गिनकर तीर चलाये। वहीं सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि जनता ने यदि उन्हें सांसद बनाती है, तो जनता सांसद निधि का पूरा हिसाब रखेगी। यही नहीं मिलने वाले वेतन पर जनता का पूरा अधिकार होगा। सरकार भले ही हमारे नाम से वेतन हमारे खाते में भेजे, लेकिन वह धनराशि बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा पर खर्च की जायेगी। उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद उन्होंने विदेश पढ़ाई करने के लिए जो छात्र जायेंगे, उनकी पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने बताया कि वह जनता के अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का नि:शुल्क इलाज करते रहेंगे। किसी भी जनमानस को कोई समस्या खड़ी नहीं होने देंगे। प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य की पत्नी प्रियंका शाक्य ने भी जनता को नमन कर वोट मांगे।
जैसे ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने बोलना शुरु किया, तो तालियों की गडग़ड़ाहट से पांडाल गूंज उठा। अपार भीड़ देखकर शिवपाल सिंह बोले कि आप लोग काफी देर से हमारा इंतजार कर रहे हैं। जितना पसीना आज बहाया है, उससे अधिक मतदान वाले दिन बहा देना सपा के पक्ष में का प्रतिशत बढ़ा देना। जीत आपकी होगी। उन्होंने कहा कि डॉ0 नबल किशोर को पार्टी ने फर्रुखाबाद की जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है और आप सब की बारी है कि इन्हें वोट देकर भारी मतों से जितायें और सेवा करवायें। उन्होंने बताया कि बदायूं में मतदान होने के बाद वह फर्रुखाबाद में ही रहेंगे। किसी की भी गुंडई नहीं चलेगी। निष्पक्ष मतदान होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह शालीनता के साथ घर-घर जाकर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। मतदान वाले दिन सभी कार्यकर्ता लगकर वोट डलवाए जिससे प्रतिशत 95 परसेंट तक करवा दें और वह किसी बात की चिंता ना करें। 7 तारीख के बाद वह फर्रुखाबाद जनपद में होंगे और किसी तरह की कोई बेईमानी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, प्रत्याशी की पत्नी प्रियंका शाक्य, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसेवक सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, डॉक्टर मनन, कमालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, मौलाना इरफान उल हक कादरी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, कांग्रेस की कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शकुंतला गौतम, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, कार्यक्रम के प्रभारी विनीत कुशवाहा, पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मन्नू बाबू, प्रदीप यादव नदौरा, विजेंद्र सिंह प्रधान सोना जानकीपुर, प्रताप सिंह यादव, सर्वेश अंबेडकर, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, कुतुबुद्दीनपुर के प्रधान राजीव यादव, पूर्व प्रधान अजय राज यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सह मीडिया प्रभारी मोबीन खान सहित बड़ी तादात में समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *