राजेपुर, समृद्धि न्यूज। टेंपो चालक की लापरवाही से टेंपो में बैठी सवारी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार बादशाह निवासी गांव राजे रायपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर जिला फर्रुखाबाद के गांव कड़हर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। जो कि 21 अप्रैल चाचूपुर से कड़हर मार्ग पर चलने वाले टेंपो संख्या यू.पी.७६के4860 से सवार होकर जा रहा था। टेंपो को चालक जयसिंह निवासी चाचूपुर थाना राजेपुर चला रहा था। कस्बा सलेमपुर के निकट ऊबडख़ाबड़ रास्ते में बहुत ही तेज स्पीड में चलने की वजह से टेंपो में सवार बादशाह उछलकर नीचे जा गिरा। जिसके सर से टेंपो का पिछला पहिया निकलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। 22 अप्रैल को पीडि़त के पुत्र मुन्ना लाल ने थाना राजेपुर में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह ने पीडि़त को शत प्रतिशत न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।