देश के एविएशन सेक्टर में IndiGo की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, जिससे वह आज देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस बन चुकी है. अब कंपनी ने इंटरनेशनल रूट्स पर भी अपनी सर्विस के विस्तार का प्लान बनाया है. उसकी ये प्लानिंग टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. अपने इस प्लान को अंजाम देने के लिए इंडिगो आने वाले दिनों में 100 नए प्लेन्स भी खरीदने जा रही है इंडिगो ने गुरुवार को बताया कि उसने 30 वाइड बॉडी वाले विमानों का ऑर्डर का दिया है जो आगे बढ़कर 100 तक जा सकता है. ये विमान एयरबस के A350-900 प्लेन होंगे. वाइड बॉडी के विमान मुख्य तौर पर इंटरनेशनल रूट्स पर सर्विस देने के काम आते हैं. इन विमानों में सीटों के बीच 2 गलियारे होते हैं. जबकि घरेलू रूट्स पर नैरो बॉडी के विमान से सर्विस दी जाती है जिनमें सीटों के बीच में एक ही गलियारा होता है. इंडिगो ने एयरबस को 30 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इसमें 70 विमान और खरीदने का ऑप्शन भी उसे मिला है. अभी इंडिगो के पास नैरो बॉडी वाले करीब 350 विमान हैं और कंपनी इन्हीं विमान से अभी अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन कर रही है. फिलहाल कंपनी ने टर्किश एयरलाइंस से दो ब्रॉड साइज वाले विमानों को पट्टे पर लिया हुआ है. इससे कंपनी अपनी दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल की फ्लाइट्स ऑपरेट करती है.