नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मानदेय में कटौती होने से नाराज संविदा कर्मी सफाई कर्मचारियों ने ईओ को त्यागपत्र सौंपा। जिसमें ं दर्शाया 26 दिन के मानदेय से घर नहीं चल रहा है।
नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारी गांव वीरपुर निवासी राहुल कुमार ने अधिशासी अधिकारी को भेजे गए पत्र में दर्शाया है कि वह संविदा की नौकरी कर रहा है। क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के रूप में तैनाती है। उसको मानदेय दिया जाता है, लेकिन 30 दिन का मानदेय न देकर 26 दिन का मानदेय दिया जाता है और वही पीएफ आदि का पैसा भी कटौती कर लिया जाता है। इतने से उसका घर चल पा रहा है। नाराज सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेजा है और नौकरी न करने की बात कही है। वही जानकारी करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उनके सामने अभी ऐसा कोई मामला नहीं आया है और ना ही ऐसी कोई बात है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी जब महीने में लगातार छुट्टी कर लेते हैं इस वजह से उनका पैसा काट के मिलता है। यह उनका पैसा नहीं काटा जाएगा तो वह महीने में दो-चार दिन ही काम पर आएंगे और क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग जाएगा। यह एक दंड प्रक्रिया है। वेतन से उनकी छुट्टी के दिन का वेतन काट दिया जाता है तो इससे वह तथा अन्य भी कर्मचारी समय से आ जाते है।