फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में विद्यालय से 10 छात्रों का चयन हुआ। प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी और प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल के द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की नोडल प्रभारी पूनम शुक्ला ने बताया कि जनपद से 147 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें विद्यालय की शिवानी और रिया दिवाकर ने जनपद में पांचवा स्थान, कीर्ति ने छठा स्थान, अरसला ने 18वां, हर्षिता देवी 27वां, कहकशा ने 30वां, नीतू और सौम्या राजपूत ने 35वां, दीपाली राजपूत ने 36वां और आकांक्षा ने 42वां स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के लिपिक पंकज औदिच्य, राघव मिश्रा, राधा वर्मा, कंचन नागर, नेहा व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थिति रही व छात्राओं को बधाइयां दी।