फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आशाराम बापू का 88वां अवतरण दिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया गया। संत आशाराम बापू आश्रम चाचूपुर पांचाल घाट में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह बापू का पादुका पूजन किया गया। साथ ही हवन पूजन कर उत्तम स्वास्थ्य हेतु व कारागार से मुक्ति के लिए हवन किया गया।
भक्तो ने यज्ञ में आहूतियां डाली। सत्संग सभी भक्तो के साथ हुआ। सभी भक्तों ने संत आशाराम का आडियो सुनकर प्रवचन का लाभ लिया। रामायण पाठ, भजन संकीर्तन सम्पन्न हुआ। संतो व कन्याओं को भंडारे में प्रसाद खिलाया गया। इस मौके अध्यक्ष शशिकुमार सिंह, सचिव संदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, सुनील बाथम, विनोद कुशवाहा, अरुण दीक्षित, सोनम दुबे, शालू, तारा श्रीवास्तव, मंजू सिंह, उर्मिला कटियार, शालनी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।